

प्रथम अंडर-14 न्यू इयर क्रिकेट सीरीज
वहीं टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न पार कर सके। अवध क्रिकेट अकादमी से नमन जोशी ने 7.5 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। पीयूष श्रीवास्तव ने दो विकेट झटके। सत्यम सिंह, रूद्रांश वी और भवानी शर्मा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध क्रिकेट अकादमी ने अभिषेक सिंह (नाबाद 64 रन, 36 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के आतिशी अर्धशतक से 13.4 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। टीम की जीत में पीयूष श्रीवास्तव ने 22 और रूद्रांश.वी ने 18 रन का योगदान दिया। मैनचेस्टर क्लब से राज समर ने दो विकेट चटकाए।