लखनऊ। राफेल नडाल, रोजर फेडरर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को न सिर्फ करीब से देखना बल्कि उनके मैच में बाल किड्स की भूमिका निभाना किसी भी टेनिस खिलाड़ी के साथ उसके कोच व माता-पिता के लिए गर्व की बात होती है। यहां बात हो रही है लखनऊ के नमन मेहता की जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बाल किड्स के तौर पर भूमिका निभाते हुए 50 मैचों में बाल पिक की भूमिका अदा की जिसमें कई दिग्गजों के मैच थे।
आज जब नमन लखनऊ लौटे तो घर से कुछ देर बाद आराम करके विजयंत खंड मिनी स्टेडियम, गोमतीनगर पहुंचे और कोच विजय पाठक के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया तो कोच का सीना गर्व से फूल उठा। नमन ने बताया कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह रही है कि मै अपने आइडियल राफेल नडाल से मिला और उनके खेल को करीब से देखा। मैने अन्य दिग्गजों के खेल को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला। अब बस इरादा है कि जल्द से जल्द वहां से जो सीखा उसको अपने जीवन में उतार कर टेनिस के क्षितिज पर चमक सकूं। उनकी इस उपलब्धि पर कोच विजय पाठक ने कहा कि मेरे लिए यह काफी गर्व का पल है कि मेरे एक ट्रेनीज ने यह उपलब्धि अर्जित की। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
राफेेल नडाल को अपना आदर्श मानने वाले 14 साल के नमन मेहता ने छह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। कस्टम आफिसर पिता और शिक्षक माता की संतान नमन अपने परिवार में पहले खिलाड़ी है। तीन साल पहले टेनिस खेलना शुरू करने वाले नमन मेहता वर्तमान में गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में टेनिस कोच विजय पाठक से टेªनिंग ले रहे है।
लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल के छात्र नमन मेहता ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में गए दस सदस्यीय बाल किड्स के दल में यूपी से अकेले खिलाड़ी शामिल रहे। बताते चले कि जॉन मैकनरो, रोजर फेडरर और महेश भूपति जैसे टेनिस के कई दिग्गजों ने भी बॉल ब्वायज के तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
कोच विजय पाठक ने आज नमन के साथ हाल ही में लखनऊ में हुई आल इंडिया आइटा (अंडर-14 व अंडर-16) टेनिस टैलेंट सीरीज टूर्नामेंट उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अपने प्रशिक्षुओं ओम यादव व सिद्धार्थ कुमार को सम्मानित किया। सिद्धार्थ कुमार ने इस टूर्नामेंट में अंडर-14 सिंगल्स का खिताब जीता और अंडर-16 सिंगल्स में उपविजेता रहे। वहीं ओम यादव अंडर-14 बालक सिंगल्स और अंडर-16 बालक डबल्स में उपविजेता रहे।