राज्यस्पोर्ट्स

अवार्ड के लिए भेजा गया सुनील छेत्री व बाला देवी का नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : देश के बड़े खेल अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न के लिए स्टार फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के नाम की सिफारिश अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने की.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर बाला देवी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा गया है, जो इस टाइम स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स से खेल रही हैं.

ये भी पढ़े : बोले सुनील छेत्री – अपने गोल की गिनती करना पसंद नहीं

एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, हमने खेल रत्न के लिए सुनील छेत्री और अर्जुन अवार्ड के लिए बाला देवी के नाम की सिफारिश की है. हमने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए गैब्रियल जोसफ का नाम दिया है.

31 साल की बाला देवी पिछले वर्ष जनवरी में रेंजर्स ऑफ ग्लास्गो से जुड़ने के बाद यूरोप में शीर्ष स्तरीय पेशेवर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हुई. वो 2010 के बाद से देश के लिए 50 से अधिक मैच खेल चुकी हैं.

पिछले कुछ सालों से देश और अपने क्लब बेंगलुरू एफसी के लिए शानदार लय में चल रहे 36 वर्षीय छेत्री ने 118 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 74 गोल किये है. ये दोनों ही भारतीय रिकार्ड हैं.

छेत्री ने कतर में हाल के वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल दागे जिससे वो सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉलरों की लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेस्सी से आगे दूसरे स्थान पर आ गये थे. वो हालांकि अब चौथे स्थान पर हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखूत (76) और मेस्सी (75) उनसे आगे हैं. छेत्री को 2019 में पद्म श्री और 2011 में अर्जुन अवार्ड मिला है. साल 2005 में डेब्यू करने के बाद से छेत्री एएफसी चैलेंज कप (2008), सैफ चैंपियनशिप (2011, 2015), नेहरू कप (2007, 2009, 2012), इंटरकान्टिनेंटल कप (2017, 2018) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. वो 2011 और 2019 एशियाई कप में भी खेले थे.

Related Articles

Back to top button