बांदा : ओवर ब्रिज पर कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला
बांदा: शहर के कचहरी स्थित ओवर ब्रिज में आज अचानक चलती नैनो कार में आग लग गई, जिससे कार सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद कुछ ही देर में कार धूं-धूं कर जलने लगी व आग के गोला में तब्दील हो गई। सूचना पर फायर सर्विस के कर्मी पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
घटना सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ओवर ब्रिज कचहरी के पास की है। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से चलती गाड़ी में आग लगी। आग लगते ही कार में सवार लोग गाड़ी से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कार सवार झांसी के रहने वाले हैं शिक्षक काउंसलिंग के लिए जनपद आए थे।
यह भी पढ़े: एलडीए ने 36 घण्टे बाद ध्वस्त किया लालबाग का अवैध मॉल ड्रैगन – Dastak Times
घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर सर्विस के कर्मियों बुलाकर कार में लगी आग पर काबू पाया। इस बीच पुलिस ने पुल के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था और आग बुझाए जाने के बाद यातायात बहाल कराया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।