टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सर्वे में नरेंद्र मोदी फिर बने देश के सर्वश्रेष्‍ठ प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : मूड ऑफ द नेशन सर्वे में नरेंद्र मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष लगातार हमलावार है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकप्रियता बरकार बनी हुई है। आजतक-कर्वी इनसाइट्स की तरफ से कराए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे में नरेंद्र मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री चुना गया है।

हाल ही में कराए गए मूड ऑफ द नेशन (एमओटीएन) सर्वे के मुताबिक, 66 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही होना चाहिए। जबकि 44 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी भारत के अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री रहे हैं। वहीं दूसरा स्थान अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 प्रतिशत मतों के साथ हासिल किया है। जबकि, लोगों ने इंदिरा गांधी को 12 प्रतिशत मतों के साथ तीसरा दिया है। इनके अलावा, पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. मनमोहन सिंह को 7 प्रतिशत मत मिले हैं।

वहीं लाल बहादुर शास्त्री को 5 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2020 के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में नरेंद्र मोदी 34 प्रतिशत वोट मिले थे। इन वोटों के साथ नरेंद्र मोदी भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के रूप में उभरे थे।

Related Articles

Back to top button