

फाइनल में नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ने जागरण पब्लिक स्कूल को पांच सेट तक खिंचे रोमांचक मैच में 22-25, 25-22, 17-25, 25-21, 15-11 से मात दी। इस प्रतियोगिता में जागरण पब्लिक स्कूल, नारी शिक्षा निकेतन, नवयुग कन्या विद्यालय, गुरू नानक गर्ल्स इंटर कालेज, स्टेडियम एकादश, बालिका निकेतन एवं भारतीय बालिका विद्यालय की टीमों ने भाग लिया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महावीर तिवारी (अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ने पुरस्कार वितरित किए।