नर्मदा जयंती महोत्सव: इस दिन मनाया जाएगा नर्मदा महोत्सव 2022
होशंगाबाद: बीते साल की तरह इस साल भी होशंगाबाद में नर्मदा जयंती महोत्सव दो दिन मनाया जाएगा. 7 और 8 फरवरी को सेठानी घाट पर पूजन अर्चना के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी. पहले दिन 7 फरवरी को मंगलाचरण के तहत घाट पर नर्मदा जी का पूजन-अर्चन और अभिषेक होगा जबकि दूसरे दिन 8 फरवरी को शाम के समय मुख्य समारोह होगा. वहीं घाट पर बने जल मंच से पूजन अभिषेक के आयोजन होंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
नर्मदा जयंती को पूरे मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो पुण्य गंगा नदी में स्नान करने से प्राप्त होता है वही पुण्य नर्मदा नदी में नहाने से भी मिलता है. जयंती को लेकर सेठानी घाट पर तैयारियां की जा रही हैं. कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में नर्मदा जयंती समिति ने जयंती समारोह का आयोजन करने का फैसला लिया. इस दौरान कोरोना नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया. बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, होशंगाबाद विधायक सितासरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे. पिछले साल भी 18 एवं 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे. हालांकि इस वर्ष सीएम शामिल होंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है
दो जगहों पर बनेंगे स्वागत द्वार, घरों में रोशनी करेंगे लोग
नर्मदा जयंती के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहे भोपाल चौराहा, और बाबई रोड़ पर दो स्वागत द्वार बनाए जाएंगे. इसके साथ ही शहर के अनेक स्थानों पर वंदनवार सजेंगे. इस दिन लोग अपने-अपने घरों में रोशनी करेंगे, वहीं नगर पालिका द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रोशनी की जाएगी. नर्मदा जयंती के आयोजन का प्रसारण शहर के चार प्रमुख चौराहों पर्यटन घाट के पास, सतरस्ता, जय स्तंभ चौराहा और इंदिरा चौक पर प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर कलेक्टर ने आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.
सेठानी घाट पर बनेगा जल मंच
महोत्सव के दोनों दिन सेठानी घाट पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा और घाट के नजदीक वाली जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. मां नर्मदा का अभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर के सामने नर्मदा की जलधारा में जलमंच बनाया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मंच पर ज्यादा भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए निर्धारित संख्या में पास जारी होंगे.