बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
जोधपुर: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ घंटे सर्किट हाउस में आराम किया. इसके बाद सोजत शनिधाम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब दिए.
सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया, साथ ही कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर कहा “कांग्रेस की मानसिकता तुष्टीकरण की रही है. इसी कारण वो देश में सभी जगह सिमट रही है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. वो राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआईसी कर अपनी तुष्टीकरण की मानसिकता जाहिर कर रही है. ”
उन्होंने कहा कि देश में जहां जहां कांग्रेस शासित राज्य है. वहां वहां पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात की जा रही हैं. बजरंग दल राष्ट्रवादी संगठन है. कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाला और लोगों की सेवा करने वाला सबसे मजबूत संगठन हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा आने वाले समय में राजस्थान में भी चुनाव होने वाले हैं यहां पर भी कांग्रेस सिमट जाएगी.
उन्होंने कहा ” बजरंग दल की तुलना पीएफआई या किसी राष्ट्र विरोधी संगठन से करना सही नहीं है.” मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां वही होगा जो पिछले 20 सालों से होता आ रहा है. विधानसभा चुनावों को लेकर हमने पहले ही 200 पार सीटों पर जीत का नारा दे दिया है. वहां 20 सालों में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. वही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.