टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-गलत करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे

भोपाल : प्रदेश में पिछले दिनों हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के आरोपितों को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर गलत करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे।

उन्होंने कहा कि ध्यान रहे, प्रदेश में कानून का राज है। मिश्रा ने फिर दोहराया कि जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी घर से पत्थर निकाले जाएंगे। समाज को तोड़ने वाली ताकत कोई भी हो या विध्वंसकारी, हम किसी को पनपने नहीं देंगे।

प्रदेश के नीमच, उज्जैन और मंदसौर में पिछले दिनों पत्थरबाजी की घटनाएं होने के बाद से ही सरकार पत्थरबाजों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन हैं। शांतिपूर्ण ढंग से कोई अपनी बात कहे, लोकतंत्र इसकी इजाजत देता।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का शानदार ट्रेलर जारी 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

आग लगा दो, तोड़फोड़ कर दो, पत्थर चला दो, इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। यह अक्षम्य अपराध है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी, बल्कि अगर सार्वजनिक संपत्ति को क्षति होती है, तो सजा के साथ-साथ नुकसान की राशि वसूली जाएगी। इसके लिए भले ही आरोपितों की प्रॉपर्टी राजसात ही क्यों न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button