उत्तर प्रदेश में मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मदरसों (Madrsas) में कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है। ये फैसला उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिए गया।
उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाले मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मदरसों में छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। इसे मदरसों में की जाने वाली अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में मौजूद सदस्यों ने मिलकर ये फैसला लिया। बैठक में मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षकों की कमी दूर करने पर भी फैसला हुआ। परिषद ने तय किया कि मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी, MTET) शुरू की जाएगी।
डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मदरसा शिक्षा परिषद (मदरसा बोर्ड) के रजिस्ट्रार जल्दी ही एमटीईटी (MTET) के विषय में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चे किस किस संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इसका सर्वे कराया जायेगा बोर्ड के सदस्यों ने इस पर भी सहमति दी है।