राज्यस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : गीतिका व बिश्वामित्र क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क : सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रहे चौथी युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाज दीपिका ने मौजूदा युवा विश्व विजेता अल्फिया पठान को मात देकर उलटफेर कर दिया.

हैवीवेट +81 किग्रा महिला क्वार्टर फ़ाइनल में दीपिका ने पदक की मजबूत दावेदार महाराष्ट्र की अल्फ़िया के खिलाफ एक शानदार मैच में 4-1 से जीत दर्ज की लेकिन इससे पहले दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. 2019 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली दीपिका का सेमीफाइनल में चंडीगढ़ की महक मोर से मैच होगा.

महक ने क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान की रिषिका को 5-0 से हराया. दूसरी तरफ 2021 की युवा विश्व चैंपियनशिप की गोल्ड मैडल चैंपियन गीतिका ने बेहतरीन प्रदर्शन से अंतिम-8 में जगह पक्की की है. इसके अलावा पुरुष वर्ग में बिश्वामित्र चौंगथम ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया.

ये भी पढ़े : युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : विश्वामित्र चोंगथम ने प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

हरियाणा की गीतिका ने महिला 48 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की यामिनी कंवर के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की. पुरुष 51 किग्रा में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के बिश्वमित्र ने मध्य प्रदेश के शुभम साहू के खिलाफ मैच के दूसरे दौर में रेफरी स्टॉपिंग कांटेस्ट के साथ शानदार जीत हासिल की.

देश भर के 479 मुक्केबाजों की उपस्थिति के साथ, युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का चौथा संस्करण कोरोना की वजह से एक वर्ष से ज्यादा के अंतराल के बाद भारत में खेले जाने वाला पहला घरेलू मुक्केबाजी इवेंट है. इस यूथ इवेंट के बाद जूनियर बॉयज़ नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण व जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण खेला जाएगा, जो 26 से 31 जुलाई तक होगा.

यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के माध्यम से एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप- 2021 के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन होगा. एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप- 2021 की मेजबानी 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगी.

Related Articles

Back to top button