16 को नहीं अपितु 23 सितम्बर को मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे, कारण ब्रह्मास्त्र
मुंबई : गत 9 सितम्बर को प्रदर्शित हुई अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी प्राप्त की है। इसकी कामयाबी के कारण ही 16 सितम्बर को मनाया जाने वाला नेशनल सिनेमा डे एक सप्ताह आगे सरका दिया गया है। इसके चलते सिनेमाघर 75 रुपये में लोगों को फिल्म दिखाने वाले थे। कहा जा रहा है कि अब यह 23 सितम्बर को मनाया जाएगा।
नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने के पीछे की वजह अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बताई जा रही है। समाचारों के मुताबिक अगर नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर को मनाया जाता तो ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान होता। इसके चलते इसे पोस्टपोन करके 23 सितंबर किया गया है। जिसके बाद से इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना होगा 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा या नहीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर सिनेपोलिस, पीवीआर, आइनॉक्स, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के कई मल्टीप्लेक्स में 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
नेशनल सिनेमा डे हमारे देश में पहली बार मनाया जा रहा है। कोरोना काल के कारण दो साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू हुए उसी की खुशी में ये नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। इसका चलन हमारे देश से नहीं बल्कि अमेरिका से शुरू हुआ है। बताया जा रहा है नेशनल सिनेमा डे के दिन यानी 23 सितंबर को कई हिट फिल्में दिखाई जाने वाली हैं। अब देखना होगा दर्शक इस मुहिम से कितना जुड़ पाते है।