टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फूंका बिगुल, जारी किया 18 उम्मीदवारों की पहली सूची

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दिया है। पीडीपी, बीजेपी के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने भी अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुनावी रण में कदम रख लिया है।

सोमवार को कांग्रेस के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के गठबंधन होने के बाद दोनों पार्टियों ने सीट शेयरिंग पर करार किया, जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए जम्मू-कश्मीर चुनाव में अपना एक कदम आगे बढ़ा लिया है।

फारूख अबदुल्ला ने लगाई मुहर
तीन चरण में होने वाले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सूची को मंजूरी दी है।

इन उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

  1. सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी – पंपोर
  2. मोहम्मद खलील बंद – पुलवामा
  3. मोहि-उद-दीन मीर – राजपोरा
  4. शौकत हुसैन गनी – ज़ैनपोरा
  5. शेख मोहम्मद रफ़ी – शोपियां
  6. सकीना इट्टू – डी.एच. पोरा
  7. पीरजादा फ़िरोज़ अहमद – देवसर
  8. चौधरी जफर अहमद – लारनू
  9. अब्दुल मजीद लारमी – अनंतनाग पश्चिम
  10. डॉ. बशीर अहमद वीरी – बिजबेहरा
  11. रेयाज अहमद खान – अनंतनाग पूर्व
  12. अल्ताफ अहमद कालू – पहलगाम
  13. मेहबूब इक़बाल – भद्रवाह
  14. खालिद नजीब सोहरवर्दी- डोडा
  15. अर्जुन सिंह राजू – रामबन
  16. सज्जाद शाहीन – बनिहाल
  17. सजाद किचलू – किश्तवाड़
  18. पूजा थोकुर – पैडेर-नागसानी

फारूक अब्दुल्ला का दाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी को पंपोर से और पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से उम्मीदवार बनाया है। NC ने राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच लंबी बातचीत के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी। सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस 51 जबकि कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई है। जहां पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा। जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर दिनभर चली बातचीत के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गई।

घोषणा के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच के गठबंधन की घोषणा करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस से बातचीत पूरी हो गई है। 90 में से 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इस बात पर सहमति बनी है कि 5 सीटें दोस्ताना मुकाबले के लिए छोड़ी गई हैं। एक सीट सीपीआई(एम) और एक पैंथर्स पार्टी के लिए रखी गई है। इंडिया ब्लॉक का गठन भारत को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया है।

इसके साथ ही इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे भारत बंद का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को बचाना है। इसलिए, एनसी-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की पीपी के लिए एक अनुकूल सरकार बनाने के लिए तैयार है। हम एक साथ लड़ेंगे, हम जीतेंगे और हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button