बुधवार सुबह हुए भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनिहाल के शावानबस इलाके में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही एक बार फिर बंद कर दी गई है। वहीं पीडब्ल्यूडीए नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी मशीनों सहित मलवे को हटाने में जुटे हुए हैं।
माना जा रही है कि दोपहर तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से एक तेल टैंकर मलवे में दब गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि टैंकर चालक सुरक्षित है।
बाल-बाल बचा तेल टैंकर चालक
जम्मू.श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित बनिहाल के शाबानबस इलाके में आज तड़के अचानक से भूस्खलन हुआ। जब पहाड़ से मलवा नीचे गिर रहा था उस समय वहां से एक तेल टैंकर गुजर रहा था। टैंकर को मिट्टी में धंसता देख चालक वाहन छोड़ वहां से सुरक्षित निकल गया। भूस्खलन की सूचना मिलते ही ट्रैफिक कर्मी सक्रिय हो गए। उन्होंने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को तुरंत बंद करवा दिया।
इस बीच पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मलवे को हटाने का काम शुरू कर दिया। राजमार्ग खुलने पर सबसे पहले जाम में फंसे वाहनों को निकाला जाएगा। उसके बाद ही दूसरे वाहनों को सड़कों पर उतरने की इजाजत दी जाएगी।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— प्रेमी को पाने के लिए मॉ ने किया अपने ही तीन वर्षीय पुत्र की हत्या – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos