अमेरिका में दिवाली के दिन रहेगा नेशनल होलीडे ! राष्ट्रपति बाइडेन के सांसद पेश करेंगे संसद में बिल
वॉशिंगटन: अमेरिका में भी रोशनी के त्योहार दिवाली को राष्ट्रीय छुट्टी का दिन घोषित किया जा सकता है और इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सांसद अमेरिकी संसद में बिल पेश करने जा रहे हैं और अमेरिकी संसद में बिल अगर पेश हो जाता है, तो फिर हर साल अमेरिका में दिवाली के दिन राष्ट्रीय छुट्टी का दिन घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में अक्टूबर महीने को ‘हिंदू महीना’ घोषित किया जा चुका है। दिवाली को राष्ट्रीय छुट्टी! राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद कैरोलिन मैलोनी अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक पेश करेंगी, जिसका उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवाली को नेशनल होलीडे के रूप में मान्यता देना है।
बुधवार को न्यूयॉर्क में डेमोक्रेट सांसद के साथ इंडिया कॉकस के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेसी रो खन्ना, कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति और अन्य अधिवक्ता शामिल होंगे, जो सांसद में अपना कानून पेश करेंगे। भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा भी उन कांग्रेस सदस्य में शामिल होंगे जो भारतीय प्रवासियों के लिए लंबे वक्त से काम करते रहे हैं।
लाखों भारतीयों के लिए ‘बड़ा दिन’ यदि बिल को अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिल जाती है, तो फिर पूरे अमेरिका में हर साल दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकास रहेगा और हर सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी दी जाएगी। आपको बता दें कि, अमेरिका में कई बड़े संस्थानों में पिछले कई सालों से दिवाली मनाई जाती रही है और लाखों इंडियन- अमेरिकन्स की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान अमेरिका में किया जाता है और दिवाली के दिन कई अमेरिकी राज्यों में पहले से ही छुट्टी दी जाती है और अब देश की संसद में बिल पेश किया जाएगा, ताकि दिवाली को अमेरिका की राष्ट्रीय छुट्टी में शामिल किया जाए।
डाक टिकट पर दिवाली इससे पहले अमेरिका में साल 2016 में डाक टिकटों पर दिवाली की तस्वीर देने की मंजूरी दी जा चुकी है और उसके लिए सांसद मैलोनी ने काफी काम किया था और अमेरिका के हजारों अधिवक्ताओं का साथ उन्हें मिला था। जिसके बाद अमेरिकी कांग्रेस से डाक टिकटों पर दिवाली को दिखाने और सम्मान देने को मंजूरी दी गई थी। इससे पहले भी व्हाइट हाउस में पिछले कई सालों से दिवाली मनाने का चलन रहा है और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हर साल व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते थे और दीप जलाते थे। आपको बता दें कि, सितंबर महीने में अमेरिकी हिंदुओं के संगठन ने राष्ट्रपति बाइडेन से मांग की थी, कि अक्टूबर महीने को पूरे अमेरिका के लिए हिंदू महीना घोषित करें। ज्यादातर अमेरिकी राज्यों में पहले से ही अक्टूबर महीने को हिंदू महीने के तौर पर मनाया जाता है।