टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
नेशनल जूनियर बैडमिंटन कल से



चेन्नई के शंकर मुथुस्वामी ने बीते साल एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था और अब वह एक बार फिर इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. साई चरण कोया, सतीष कुमार के. और आकाश यादव भी लड़कों के वर्ग में अपनी चमक दिखाने का प्रयास करेंगे. लड़कियों के वर्ग में एकल वर्ग में आकर्षी, मालविका बासोंद औ्रर उन्नति बिष्ट को भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए 32 लड़कों और इतनी ही लड़कियों को सीधे प्रवेश दिया गया है. वही डबल्स (ब्वाएज, गर्ल्स और मिक्सड) में आठ खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है.
लड़कों के युगल वर्ग में मंजीत सिंह और डिंकू सिंह टॉप सीड है जबकि गर्ल्स वर्ग मे त्रेशा जोली और वार्षिनी वीए टॉप सीड है. मिश्रित युगल में नवनीत बोक्का और साहिथी बांडी टॉप सीड है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से 500 से अधिक लड़के और 200 से अधिक लड़किया क्वालीफाईंग राउंड में हिस्सा लेंगी. इनका लक्ष्य मुख्य ड्रॉ में जगह बनाना होगा. तमिलनाडु बैडमिंटन संघ के सचिव अरुणाचलम ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करके खुश हैं. हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह देश में अब तक का सबसे बेहतरीन तरीके से आयोजित टूर्नामेंट होगा और आशा करता हं कि लोग देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम का रुख करेंगे.