राज्यस्पोर्ट्स

नेशनल जूनियर बॉक्सिंग : बालकों में एसएससीबी का दबदबा

स्पोर्ट्स डेस्क : सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने युवा नेशनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तीसरी जूनियर बॉयज़ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल दिखाया. टीम के आठ मुक्केबाजों ने सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में चल रहे इवेंट के शुरुआती दिन जीत हासिल की.

एसएससीबी के हर्ष ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) के नीरज साह को 46 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर के मैच में एकतरफा निर्णय से पछाड़ दिया. वही 54 किग्रा में, आशीष ने गुजरात के अतुल साहनी को भी मात दी. रेफरी ने मैच के पहले दौर में आरएससी के आधार पर आशीष को विजेता घोषित कर दिया.

राजन (50 किग्रा), हेंथोई (60 किग्रा), अंकुश पंघाल (66 किग्रा), जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) और रिदम सांगवान (+80 किग्रा) अन्य मुक्केबाज थे जिन्होंने सोमवार को अपने-अपने शुरुआती दौर के मैचों में जीत हासिल की.

पिछले हफ्ते के आगाज में एसएससीबी चौथी युवा पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 10 पदक (7 स्वर्ण और 3 रजत) के साथ लड़कों के वर्ग में आवरआल चैंपियन बनकर उभरा था.

चंडीगढ़ के चार मुक्केबाज अपने-अपने वर्ग में अगले दौर में जगह बनायीं हैं. 46 किग्रा में कृष पाल ने हरियाणा के आलोक मोर को विभाजित निर्णय के आधार पर 3-2 से मात दी, सुशांत कपूर (50 किग्रा) ने भी मध्य प्रदेश के किशन ददोरिया पर जीत दर्ज की. इस तरह परमप्रीत सिंह (70 किग्रा) और भव्य सैनी (75 किग्रा) ने भी पहले दौर की जीत के साथ अगले चरण में एंट्री ली.

जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण भी सोमवार को शुरू हुआ है. हरियाणा की तीन मुक्केबाजों ने पहले दिन जीत के साथ दूसरे दौर में एंट्री ली. मुस्कान (46 किग्रा) और कीर्ति (+80 किग्रा) ने क्रमशः दिल्ली की स्वाति यादव और हिमाचल प्रदेश की कंगना सैनी को पहले दौर में आरएससी से मात दी.

कनिष्क मान (60 किग्रा) ने पंजाब की संदीप कौर पर 5-0 के अंतर से जीत हासिल की. मौजूदा चैंपियनशिप वैश्विक मुक्केबाजी नियामक संघ- एआईबीए शुरू हुए नए भार वर्गों के साथ खेली जा रही है. पुरुषों के इवेंट में 13 श्रेणियां और महिलाओं के लिए 12 वर्ग में मुकाबले हो रहे हैं. ये आयोजन 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चयन टूर्नामेंट भी है, जिसका आयोजन 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगा

Related Articles

Back to top button