राष्ट्रीय जूनियर जूडो : हरियाणा के जूडोकाओं ने दूसरे दिन जीते तीन गोल्ड
लखनऊ। हरियाणा के जूडोकाओं ने राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मेजबान यूपी को आज दूसरे दिन मात्र एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यह पदक यूपी के लिए बालिका (70 किग्रा से कम) वर्ग में सारिका ने जीता। आज के विजेताओं को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने यश पाराशर (महासचिव, यूपी योगा एसोसिएशन), सुमन गाला शर्मा (ओलंपियन तीरंदाज), यशपाल सोलंकी (अर्जुन अवार्डी, जूडोका) को सम्मानित किया।
आज के परिणामः
बालिका वर्गः
52 किग्रा से कमः-स्वर्णः श्वेता करन सिंह (दिल्ली), रजतः स्नेहल (महाराष्ट्र),
57 किग्रा से कमः-स्वर्णः मोटूलेबी (मणिपुर), रजतः बासूमत्री (असम),
63 किग्रा से कमः-स्वर्णः उन्नति (उत्तराखंड), रजतः इनूनगावी (मणिपुर),
70 किग्रा से कमः-स्वर्णः अर्जु (हरियाणा), रजतः राबिया (मणिपुर)
बालक वर्गः
66 किग्रा से कमः-स्वर्णः नितेश चैहान (हरियाणा), रजतः जगदीश (मणिपुर)
73 किग्रा से कमः-स्वर्णः आर्यन (चंडीगढ़), रजतः अमित माने (रजत)
81 किग्रा से कमः-स्वर्णः दिव्यांशु (राजस्थान), रजतः हर्षप्रीत (पंजाब)
90 किग्रा से कमः-स्वर्णः रोहित (हरियाणा), रजतः दीपक (मणिपुर)।