उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय टेबल टेनिस सर्किट : लखनऊ के दिव्यांश बालक सब जूनियर सिंगल्स में उपविजेता

लखनऊ। लखनऊ के उभरते हुए टेबल टेनिस खिलाड़ी दिव्यांश श्रीवास्तव धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में चल रही कैडेट व सब जूनियर नेशनल एवं इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक सिंगल्स में उपविजेता रहे। दिव्यांश ने इसी के साथ सब जूनियर बालक डबल्स में सार्थ के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए कांस्य पदक जीता। यूपी की ही अनिका गुप्ता ने कैडेट बालिका सिंगल्स में कांस्य पदक जीता।

यूपी की बालिकाओं को कैडेट बालिका वर्ग में रजत पदक

टीम स्पर्धा में यूपी की बालिकाएं कैडेट बालिका वर्ग में उपविजेता रही जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में यूपी की टीम को कांस्य पदक हाथ लगा। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन व अर्जुन अवार्डी टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता ने पुरस्कार वितरित किए। सब जूनियर बालक सिंगल्स के फाइनल में एनआर टेबल टेनिस अकादमी में कोच योगेंद्र अग्रवाल से ट्रेनिंग ले रहे दिव्यांश को दिल्ली के आदर्श छेत्री ने 11-8, 11-13, 11-9, 15-17, 11-3, 11-9 से हराया। यूपी की अंकिता गुप्ता को कैडेट बालिका सिंगल्स के सेमीफाइनल में वंशिका मुद्गल के हाथों 11-5, 11-6, 11-5 से हार के चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरूण बनर्जी ने बताया कि रजत पदक विजेता को एसोसिएशन की ओर से 50 हजार और कांस्य पदक विजेता को 30 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। ये पुरस्कार व्यक्तिगत वर्ग के साथ टीम वर्ग के विजेताओ को भी दिए जायेंगे। लखनऊ टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एनके लाहिड़ी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर की ।

Related Articles

Back to top button