लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में चल रही 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश ने आठ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ सबसे आगे रहते हुए ओवरआल टीम चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम छह स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। दूसरे दिन हुई विभिन्न वर्गो की फाइट में उत्तर प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा चली जिसमें यूपी ने ज्यादा पदक जीतकर अपनी बढ़त बनाए रखी। वहीं ताइक्वांडो के बेसिक फंडामेंटल पूमसे की स्पर्धा में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम-2019 अवार्ड से 54 विभूतिया सम्मानित
39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन सांयकाल केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटल हाल में आयोजित एक समारोह में ताइक्वांडो खेल के प्रसार व बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान करने वाली 54 विभूतियों (विभिन्न राज्यों में ताइक्वांडो की शुरूआत करने के लिए, अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए, ताइक्वांडो में अग्रदूत की भूमिका व लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम-2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन सभी को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री सुधीर एस.हलवासिया) ने स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व पदक देकर सम्मानित किया।
दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
कैडेट मेल (क्योरगी, 65 किग्रा से ज्यादा):-स्वर्णः अमृतपाल सिंह (पंजाब), रजतः रूद्र एस.राकर (उत्तर प्रदेश)
कैडेट मेल (क्योरगी, 53 किग्रा से कम):-स्वर्णः पलविंदर सिंह (पंजाब), रजतः प्रभनूर सिंह (पंजाब), कांस्य‘ आर्यन चौधरी (उत्तर प्रदेश) व आर्यन आली (जम्मू-कश्मीर)
जूनियर फीमेल (क्योरगी, अंडर-44 किग्रा):-स्वर्णः लरमीत कौर (पंजाब), रजतः आयशा खान (उत्तर प्रदेश), कांस्यः वंदना कुमारी (उत्तर प्रदेश)
कैडेट फीमेल (क्योरगी, अंडर-47 किग्रा):-स्वर्णः तरूणप्रीत कौर (पंजाब), रजतः तबस्सुम नुसरत अली (जम्मू-कश्मीर), कांस्यः तान्वी अग्रवाल (राजस्थान) व उषाश्री भू (उड़ीसा)
सब जूनियर मेल (50 किग्रा से ज्यादा):-स्वर्णः नवदीप सिंह (पंजाब), रजतः हेमंत (उत्तर प्रदेश), कांस्यः आदित्य प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश) व स्वास्तिक (चंडीगढ़)
कैडेट फीमेल (क्योरगी, अंडर-33 किग्रा):-स्वर्णः योगिता पाण्डेय (उत्तर प्रदेश), रजतः हिमांशी (हरियाणा)
जूनियर फीमेल (क्योरगी, अंडर-55 किग्रा):-स्वर्णः निशा सिंह (उत्तर प्रदेश)
कैडेट फीमेल (क्योरगी, अंडर-55 किग्रा):-स्वर्णः अदिति शर्मा (जम्मू-कश्मीर), रजतः विशाखा सिंह (उत्तर प्रदेश)।