तिरुपति में स्वस्थ कल की ओर स्वस्थ गांव’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ‘स्वस्थ कल की ओर स्वस्थ गांव’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है। इसका उद्घाटन पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने किया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 800 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि लगभग 13,000 ग्राम पंचायतों ने स्वस्थ गांव का दर्जा हासिल करने का संकल्प लिया है ।
इस कार्यशाला में यह बताया गया कि नवीकरणीय ऊर्जा और कार्बन न्यूट्रल की पहली पहल जम्मू और कश्मीर में सांबा जिले के अंतर्गत पल्ली ग्राम पंचायत में की गई थी और सभी पंचायती राज संस्थाओं को इस दिशा में काम करना चाहिए। स्वच्छ, स्वस्थ और बेहतर कल के लिए पल्ली ग्राम पंचायत मॉडल को दोहराने की बात की गई।
राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार ने संबंधित मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों के सहयोग से स्वस्थ गांव की दिशा में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा की गई कई पहलों का उल्लेख किया, जिसमें टीबी-मुक्त पंचायत पहल भी शामिल है।