लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रांजल पाण्डेय (89 रन, दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन से नेशनल यंगस्टर ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टर फाइनल में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को 36 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर नेशनल यंगस्टर ने प्रांजल पाण्डेय (89 रन, 101 गंेद, 10 चौके) ने नाबाद पारी खेली जबकि अंजनी तिवारी ने 36, जितेंद्र यादव ने 17 और आजाद मिश्रा ने 13 रन जोड़े। आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी से मो.आसिफ ने तीन जबकि विनीत सिंह ने दो विकेट चटकाए। विमल सिंह को एक विकेट मिला।
जवाब में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.2 ओवर में 160 रन ही बना सकी। अचिंतो दास (76 रन, 57 गेंद, 13 चौके) व अभिषेक पाण्डेय (26 रन, 30 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) ने पूरी कोशिश की लेकिन टिक नहीं सके। नेशनल यंगस्टर से मयंक कुमार ने तीन विकेट चटकाए। प्रांजल पाण्डेय व अभिजीत बनर्जी को दो-दो विकेट मिले।