टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अंजनी के कमाल से नेशनल यंगस्टर क्वार्टरफाइनल में


द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
माइक्रोलिट स्टेडियम पर नेशनल यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। आजाद मिश्रा (नाबाद 57 रन, 80 गेंद, पांच चौके) के अर्धशतक के बाद प्रतीक गुप्ता (36) और अनिल अरोरा (23) ने भी उम्दा पारियां खेली। लखनऊ यूनिक से हर्षित यादव व रजत चंद ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ यूनिक की टीम हर्षित यादव (45) और कौशल रावत (25) की साहसिक पारियों के बावजूद 23.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी। नेशनल यंगस्टर से अंजनी तिवारी ने 5.2 ओवर में 33 रन पर पांच और प्रांजल पाण्डेय ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए।