NATO देशों जल्द यूक्रेन को देंगे लड़ाकू विमान, अमेरिका ने दी हरी झंडी
वॉशिंगटन। रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन(Ukraine) के खिलाफ छेड़ी गई जंग (war) को आज 12वां दिन चल रहा हैं। यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) ने अब तक रूस(Russia) के लिए गतिरोध की स्थिति बना रखी है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर किए जा रहे हमले नागरिकों की जान लेने के बावजूद यूक्रेनी सेना के हौसले नहीं डिगा पाए हैं।
युद्ध (War) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने अमेरिकी सांसदों से बातचीत की और लड़ाकू विमानों को भेजने की अपील की. जेलेंस्की ने कहा कि शायद आखिरी बार आप मुझे जिंदा देख रहें हैं. वहीं अमेरिका (America) ने NATO के सदस्य देशों को हरी झंडी दे दी है. अब वो चाहें तो यूक्रेन को लड़ाकू विमान दे सकते हैं.
उधर सीरिया की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूस, सीरिया से लड़ाकों को रिक्रूट कर रहा है. रूस इन लड़ाकों को 300 डॉलर यानी करीब 23 हजार रुपये का ऑफर दे रहा है.