अन्तर्राष्ट्रीय

NATO रूस की गर्दन तक पहुंचा, स्‍वीडन और फ‍िनलैंड की नाटो की सदस्‍यता का रास्‍ता साफ

नई दिल्‍ली ; यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी सीनेट ने स्‍वीडन और फ‍िनलैंड को उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने को हरी झंडी दे दी है। अमेरिकी सीनेट के फैसले के बाद नाटो संगठन NATO दशकों बाद अपने सबसे महत्वपूर्ण विस्तार के करीब पहुंच गया है। अमेरिकी सीनेट और इतालवी संसद दोनों ने बुधवार को फिनलैंड और स्वीडन के 30 सदस्यीय NATO संगठन में शामिल होने को मंजूरी दी है।

अमेरिकी सीनेट ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब रूस पूरी तरह से यूक्रेन युद्ध में उलझा हुआ है। खास बात यह है कि रूस और यूक्रेन युद्ध की बड़ी वजह ही नाटो के प्रति उसकी दिलचस्‍पी थी। यूक्रेन की नाटो की सदस्‍यता को लेकर ही रूस ने उस पर हमला किया था। स्‍वीडन और फ‍िनलैंड की नाटो सदस्‍यता को लेकर एक बार फ‍िर रूस आक्रामक हो सकता है।

Related Articles

Back to top button