मनोरंजन

‘नट्टू काका’ ने कभी 3 रुपये के लिए भी किया काम, बेटे की फीस के लिए पड़ोसियों से मांगे से पैसे

मुंबई। ‘नट्टू काका’ (Nattu Kaka) के नाम से घर-घर में पहचाने जाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Actor Ghanshyam Nayak) ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया. एक वक्त था, जब उनके पास अपने बेटे की स्कूल की फीस भरने के लिए तक के पैसे नहीं होते थे. महज 3 रुपये कमाने के लिए वो 24 घंटे काम किया करते थे.

लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) 77 साल की आयु में दुनिया से ऱुखसत हो गए. अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले घनश्याम का जीवन संघर्षों से भरा रहा. जीवन के अंतिम समय में कैंसर (Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी के गिरफ्त में आ गए थे. वर्ष 2020 में उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. ऑपरेशन से आठ गांठे निकाली गईं, वो आहिस्ता-आहिस्ता ठीक भी हो रहे थे, उन्हें उम्मीद थी कि फिर से सबके चहते शो में वापसी करेंगे, मगर उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई.

वैसे तो घनश्याम जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर एक चाइल्ड एक्टर (Child Actor) के रूप में की थी. साल 1960 में फिल्म ‘मासूम’ (Film Masoom) में उन्होंने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. भले ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का सफर बहुत पहले किया हो, मगर उनकी राहें बहुत मुश्किलों से भरी रहीं. उन दिनों फिल्मों में ज्यादा पैसे नहीं मिला करते थे. घनश्याम (Ghanshyam) ने अपने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वो महज तीन रुपये के लिए 24-24 घंटे काम किया करते थे.

घनश्याम नायक का जीवन हमेशा उतार-चढ़ाव वाला रहा. उनके पास अपने बच्चों की स्कूल फीस (School Fees) भरने के पैसे भी नहीं होते थे. दोस्तों और पड़ोसियों से उधार मांगकर वो फीस भरते थे. अपने फिल्मी करियर में घनश्याम ने कई छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. 90 के दशक में फिल्म बेटा, तिरंगा, लाडला, क्रांतिवीर, माफिया, चाइना गेट, बरसात जैसे फिल्में की. मगर उन्हें फिल्मों से पहचान नहीं मिली.

घनश्याम जी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ में भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विट्ठल काका था. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. उन्होंने खिचड़ी, एक महल हो सपनों का, साराभाई वर्सेज साराभाई में भी अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया.
जिंदगी भर घनश्याम अपनी पहचान बनाने में जुटे रहे. आखिरकार उनके हाथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसा शो लगा. उनका किरदार नट्टू काका, सबका चहेता बन गया. इस सीरियल ने उनकी किस्मत बदल दी. सब कुछ अच्छा चल रहा था, इसी बीच कोरोना काल ने एक बार फिर उनके जीवन में मुश्किलें खड़ी कर दीं. उनका काम रुक गया और कैंसर ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. नट्टू काका के रूप में घनश्याम नायक हमेशा दिलों में बसे रहेंगे.

Related Articles

Back to top button