टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
हिमाचल में कुदरत का कहर! कुकलोह गांव में फटा बादल, 2 घर और स्कूल बहे
मंडी: हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के दौरान लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां पर बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। आलम यह है कि इससे यहां के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।
भारी बारिश ही नहीं बल्कि मंडी जिले के पंडोह में गांव कुकलाह में बादल फटा है। यहां पर बादल फटने से नाले में फ्लैश फ्लड आ गया। फ्लैश फ्लड में दो घर और एक स्कूल बह गया है। लोगों को बचाया जा रहा है। पंडोह के साथ लगते कुकलाह गांव के एक नाले में भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में बहकर मलबा आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस कारण 2 घर और एक स्कूल बह गए हैं, 3 लोग मलबे में फंस गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है।