स्पोर्ट्स

नवीन एक्सप्रेस का लगातार सातवां सुपर-10, दिल्ली ने यूपी को हराया

बेंगलुरू: नवीन एक्सप्रेस पहले हाफ में सिर्फ तीन अंक ले सके थे लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने आग उलगते हुए 14 अंक लेकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 40वें मुकाबले में शनिवार को यूपी योद्धा के खिलाफ अपनी टीम दबंग दिल्ली केसी को 37-33 की रोमांचक जीत दिला दी। यह मुकाबला प्रदीप नरवाल बनाम नवीन भी था। पहले हाफ में प्रदीप का जलवा रहा लेकिन दूसरे हाफ में वह सिर्फ दो अंक ले सके। इसके उलट नवीन ने विजय मलिक (7) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाला प्रदर्शन किया। डिफेंस में मंजीत चिल्लर ने चार अंक लिए। परदीप के नाम नौ अंक रहे जबकि सुरेंदर गिल ने भी यूपी के लिए नौ अंक लिए।

दोनों का यह सातवां मुकाबला था। अब तक के सफर में दोनों के बीच बड़ा अंतर है। दिल्ली ने सात में से पांच मैच जीते हैं जबकि दो टाई रहे हैं। दिल्ली इस जीत के साथ टाप पर पहुंच गए हैं। यूपी को प्रदीप जैसे योद्धा के रहते हुए अब तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। उसे चार में हार मिली है जबकि दो मुकाबले टाई रहे हैं। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी को 18-13 की लीड मिली हुई थी। इसका कारण यह था कि दिल्ली के सुपरस्टार नवीन अंकों के लिए संघर्ष करते आए जबकि यूपी के जबरदस्त योद्धा प्रदीप नरवाल ने खुलकर अंक बटोरे। यही नहीं, यूपी के डिफेंस ने अपने कोच की रणनीति पर चलते हुए नवीन को पांच बार लपका।

साथ ही यूपी ने दिल्ली को आलआउट भी किया। पहले हाफ में प्रदीप ने जहां 13 रेड्स में सात अंक बटोरे वहीं इस सीजन में अब तक 6 सुपर-10 लगा चुके नवीन 10 रेड्स के बाद सिर्फ तीन अंक अपने नाम कर सके। नवीन के नाम पांच असफल और तीन खाली रेड्स रहे। रेड में दिल्ली ने विजय (6 अंक) की बदौलत यूपी की तुलना में अधिक अंक बटोरे लेकिन शुरुआती लम्हों में अपने अनुभवी डिफेंडरों की गलती के कारण वह सिर्फ तीन टैकल प्वाइंट ले पाए। जवाब में यूपी ने सात टैकल प्वाइंट्स लिए, जिसमें पांच सिर्फ नवीन को आउट करके आए।

ब्रेक के बाद हालांकि नवीन ने बोनस लेकर थोड़ा आत्मविश्वास हासिल किया और फिर प्रदीप को थाई होल्ड कर स्कोर 15-18 कर दिया। एक रेड खाली जाने के बाद नवीन डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन यूपी के डिफेंस ने उन्हें छठी बार लपक लिया। इसके बाद हालांकि नवीन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस सीजन का अपना लगातार सातवां और करियर का 37वां सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली ने पहली बार मैच में लीड ली। यूपी फिर लीड में लौटे लेकिन नवीन की बदौलत दिल्ली ने उसे आउट कर 26-25 की लीड ले ली। अब मैच में अंतिम 10 मिनट बचे थे। परदीप काफी देर से थोड़े खामोश नजर आ रहे थे लेकिन ब्रेक के बाद अपनी पहली रेड पर प्रदीप ने राइट टर्न के साथ अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आगली रेड पर नवीन रनिंग बोनस लेकर दिल्ली को 29-27 से आगे कर दिया।

गिल लगातार जोगिंदर को गलती पर मजबूर कर रहे थे। टो टच पर वह टीम के लिए अंक लेकर लौटे। अगली रेड पर यूपी के डिफेंस ने अपनी चेन में फंसा लिया लेकिन चूंकी आशू ने उनकी गरदन पकड़ी थी, लिहाजा वह आउट हुए और नवीन सेफ रहे। साथ ही दिल्ली को अंक भी मिला। अंतिम पांच मिनट में स्कोर 31-28 से दिल्ली के हक में था। नवीन लगातार अंक ले रहे थे। वह 3 की लीड बनाए रखना चाहते थे। सुरेंदर के खिलाफ एडवांस टैकल पर संदीप नरवाल ने अंक गंवा दिया। नवीन आए और पहले बोनस लिया, फिर लेफ्ट कार्नर को आउट कर स्कोर 34-31 कर दिया। अगली रेड पर नवीन नहीं बल्कि डू ओर डाई रेड पर आशू मलिक आए। वह लपक लिए गए। अगली रेड पर प्रदीप आए

और मंजीत ने उन्हें बाहर कर दिया। 3 की लीड बरकरार थी। आगे दोनों टीमों की दो-दो रेड आनी थी। नवीन की रेड खाली गई लेकिन जोगिंदर ने गिल को अंक दे दिया। नवीन फिर रेड पर थे। स्कोर 35-33 था। उनकी रेड फिर खाली गई। प्रदीप बाहर थे। गिल रेड पर बिना टच के लाबी में चले गए। दिल्ली को 3 की लीड थी और फिर नवीन ने एक टच प्वाइंट पर अंक लेकर दिल्ली को जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button