नवेली देशमुख को महाराष्ट्र युवा पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
नई दिल्ली (विवेक ओझा): मिस इंडिया यूनिवर्स , 2015 की सेकंड रनर अप रहीं नवेली देशमुख को महाराष्ट्र सरकार ने यूथ टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्हें युवाओं का रोल मॉडल समझा गया है जिसके आधार पर उन्हें यह दायित्व संभालने के योग्य पाया गया है। नवेली देशमुख औरंगाबाद के हसरूल स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं और फिलहाल पुणे में एमबीए की छात्रा है। नवेली ने जानी-मानी नृत्यांगना मीरा पावसकर से भरतनाट्यम की विधिवत शिक्षा हासिल की है। उन्होंने तुर्की, चीन आदि देशों में कई नृत्य शो भी किये हैं।
नवेली को डांस, स्पोर्ट्स और सोशल वर्क पसंद है। वह ‘मिस युवा नेक्स्ट महाराष्ट्र और गोवा’ भी रह चुकी हैं। नवेली को महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्टेट यूथ अवार्ड भी मिला है। इनका मानना है कि जीवन सिर्फ एक बार मिलता है और वक्त कभी किसी का इंतजार नहीं करता। एक इंटरव्यू में नवेली ने कहा था कि वह अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ छुट्टियों पर जाना चाहती हैं।