पंजाबराज्य

जेल में काम आया नवजोत सिद्धू को अच्छा आचरण, सजा पूरी होने से पहले हो सकती है रिहाई

पटियाला: रोडरेज केस में पटियाला जेल में सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सजा पूरी होने से पहले रिहाई मिल सकती है। ये रिहाई 26 जनवरी, 2023 को होने की संभावना है। उक्त जानकारी उन नेताओं के माध्यम से सामने आई है जो नवजोत सिद्धू से जेल में मुलाकात करते रहते हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सिद्धू की यह रिहाई जेल में उनके अच्छे आचरण को लेकर समय से पहले किए जाने की संभावना है। 1988 में पंजाब में हुई रोड रेज की एक घटना में सिद्धू के मुक्के के प्रहार से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन इस मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए अब शीर्ष अदालत ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी।

Related Articles

Back to top button