नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान में एक बार फिर से जमकर तारीफ हो रही
इस्लामाबाद: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान में एक बार फिर से जमकर तारीफ हो रही है और इमरान खान सरकार ने एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर प्रशंसा की है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर को एक बार फिर से सिख तीर्थयात्रियों के लिए खोला गया है, जिसको लेकर पाकिस्तान में एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू छा गये हैं। सिद्धू की जमकर तारीफ सिद्धू की जमकर तारीफ इमरान खान सरकार ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की भारत और पाकिस्तान के बीच सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर खोलने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की है।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का संदर्भ kartarpurcorridor.com वेबसाइट पर किया गया है, जिसमें कहा गया था कि करतारपुर गलियारे का विचार पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने सिद्धू के साथ साझा किया था। आपको बता दें कि, इमरान खान और सिद्धू के बीच का संबंध 2018 में तब सुर्खियों में आया था, जब सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने इस्लामाबाद गये थे।