18 मार्च, 2018- नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और माता के पहले स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
19 मार्च, 2018 – नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्राचारिणी की आराधना की जाती है।
20 मार्च,2018- तीसरे दिन देवी दुर्गा के चन्द्रघंटा रूप की पूजा होती है।
21 मार्च,2018- नवरात्रि के चौथे दिन माता के कूष्मांडा स्वरूप की उपासना की जाएगी।
22 मार्च, 2018- नवरात्रि के पांचवे दिन माता स्कंदमाता की पूजा की जाएगी।
23 मार्च, 2018- छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाएगी।
24 मार्च,2018- नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाएगी। 24 मार्च को सप्तमी के साथ अष्टमी की तिथि भी पड़ेगी इस दिन महागौरी की पूजा की जाएगी। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी होगा।
25 मार्च 2018 – नौवें दिन माता के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा की जाएगी और इसी के साथ नवरात्रि की पूजा का अनुष्ठान पूरा हो जाएगा। इसी दिन राम नवमी भी मनाई जाएगी।
26 मार्च,2018- दशमी तिथि पर नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाएगा।