राज्यराष्ट्रीय

नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी हिरासत में मौजूद नवाब को कोर्ट ने गुरुवार को 7 मार्च तक ईडी हिरासत बढ़ा दी है। आज उनकी ईडी हिरासत (ED Custody) ख़त्म हुई थी जिसके बाद मलिक को कोर्ट में पेश किया गया था।

दरअसल नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। एनसीपी नेता की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि उन्होंने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए से 300 करोड़ की जमीन कुछ लाख में खरीदे थे। यह जमीन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-गैंग द्वार परेशान किये गए मुनीरा प्लम्बर की थी।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। एक तरफ लगातार विपक्ष मलिक के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है तो दूसरी तरफ राज्य के कई कार्यकर्ता और नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button