दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सोमवार रात डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। कटेकल्याण के जबरा मेटा में हुए इस मुठभेड़ में 15 नक्सली वारदातों में लिप्त कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर बुधराम मारकाम इनाम पांच लाख को डीआरजी जवानों ने मार गिराया है।
दंतेवाड़ा से पुलिस को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की जिसके बाद डीआरजी जवानों को भेजा गया था। क्षेत्र में सर्चिंग के लिए,जंहा नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच सोमवार को देर रात तक जबसदस्त मुठभेड़ हुई ,जवानों ने मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद किया, जंगलो में अभी भी जवान डटे हुए हैं ऑपरेशन जारी है।
शहीद सप्ताह को लेकर बढ़ गई है नक्सली गत विधियां,जिसको लेकर पुलिस भी एलर्ट है,नक्सली 28 जुलाई से शहीद सप्ताह मनने लगा रहें है बैनर -पोस्टर लगा रहे हैं, जवानों के द्वारा बारिस के बीच भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहें हैं।