राज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के CAF कैंप पर नक्सलियों का हमला, एनकाउंटर में 4 जवान हुए घायल

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले (​Bijapur District) में नक्सलियों (Naxal Attack) ने सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला कर दिया है। इस घटना में चार जवान घायल हो गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैगूर गांव स्थित शिविर में नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी।

इस घटना में चार जवान घायल हो गए। सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रविवार रात लगभग साढ़े 10 बजे से 11 बजे के मध्य नक्सलियों ने जैगूर शिविर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटना के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इस घटना में प्रधान आरक्षक टुकेश्वर ध्रुव और जितेन्द्र मंडावी समेत चार जवान घायल हो गए।

घायल जवानों में से तीन जिला बल के तथा एक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वहां मौजूद अन्य जवानों और अधिकारियों ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि ध्रुव और मंडावी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवानों की हालत खतरे से बाहर है। सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button