बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत बासागुड़ा-तर्रेम के बीच ग्राम राजपेटा के पास नक्सलियों ने एक सूमो वाहन को निशाना बनाते हुए बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट से दो ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़े: हिरण शिकार मामला : सलमान खान को मिली हाजिरी माफी – Dastak Times
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बारूदी विस्फोट घटना की पुष्टि की है। घटना आज मंगलवार की सुबह की है। नक्सलियों ने बासागुड़ा-तर्रेम के बीच राजपेटा के पास सिविलियन के सूमो वाहन को निशाना बनाया है। आईईडी विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये।
वाहन में सवार दो ग्रामीण मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दोनों ग्रामीणों काे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।