BREAKING NEWSState News- राज्य
नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला


सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
पुलिस अधिक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि कल रात मारा गया ग्रामीण भीमा पहले से नक्सली संगठन से जुड़ा था उसने पुलिस के सामने सरेंड़र नही किया पर नक्सलियों के लिए काम करना बंद कर दिया था। उधर मृतक के पिता कोसा के मुताबिक भीमा को नक्सली सहयोगी बताकर पुलिस दो बार थाने ले गई थी. इसी वजह से नक्सलियों को उस पर पुलिस मुखबिरी का संदेह था।