कांकेर : पखांजुर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर पीव्ही नंबर. 33 से पीव्ही नंबर. 39 केबीच बांदे पंहुच मुख्य मार्ग के एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 में नक्सलियों ने अंतागढ विधानसभा के विधायक अनूप नाग पर आदिवासी विरोधी एवं खदान मालिको का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए कई बैनर लगाकर विधायक अनूप नाग का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
पखांजुर पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा लगाये गये धमकी भरे बैनर पोस्टर को जप्त कर लिया गया है, साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। नक्सलियों के द्वारा अंतागढ विधानसभा के विधायक अनूप नाग को बैनर टांग कर धमकियां देने के बाद विधायक अनुप नाग की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।