छत्तीसगढ़राज्य

उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने भानुप्रतापपुर में फेंके पर्चे, दो का आत्मसमर्पण

भानुप्रतापपुर : नक्सलियों ने पर्चें फेंके हैं। इन पर्चों के माध्यम से नक्सलियों कड़मे में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं और साथ ही उस मुठभेड़ की न्यायिक जांच करनवाने की मांग की है।

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम सदस्य माड़वी पोज्जा उम्र 25 व मिलिशिया कंपनी सदस्य माड़वी महेश उर्फ बुडू उम्र 22 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकाम, एसटीएफ सीसी ओमप्रकाश सेन के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई.

Related Articles

Back to top button