एनबीआरआई : संवाद में छात्रों ने वैज्ञानिकों मिल कर शांत की अपनी जिज्ञासाएं
लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में सीएसआईआर एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली छात्रों हेतु एक दिवसीय वैज्ञानिक छात्र संवाद कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’ एवं यूरोपियन प्लांट साइंस ऑर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘फैशीनेशन ऑफ़ प्लांट्स डे’का आयोजन किया गया. एनबीआरआई लखनऊ में आयोजित आज के ‘जिज्ञासा’ कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय, जीटीसी, कैंट, वाराणसीके के 28 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को वैज्ञानिकों से सीधे संपर्क करा कर उन्हें विज्ञान के अत्याधुनिक शोधकार्यों, तकनीकों एवं प्रौद्योगिकियों से अवगत कराना है और कार्यक्रम के दौरान छात्र वैज्ञानिकों से सीधे मिल कर अपनी विज्ञान संबंधी जिज्ञासाएं शांत कर सकते है.
इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों से विद्यार्थियों के संवाद में डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ केके रावत एवं डॉ केजे सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान की प्रमुख सुविधाओं जैसे पाद्पालय, अभिदर्शन, वानस्पतिक उद्यान से परिचित कराते हुए संस्थान की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गयी. डॉ संजीवा नायका एवं डॉ बबिता कुमारी द्वारा विद्यार्थियों को शैक विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान पर जानकारी उपलब्ध कराई गयी. डॉ नायका ने अंटार्टिका में संस्थान द्वारा किये गए शैक अध्ययनों की जानकारी देते हुए वैज्ञानिक शोधकार्यों में अंटार्टिका के महत्त्व के बारे में बताया गया. डॉ बबिता कुमारी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में संस्थान की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए संस्थान द्वारा विकसित ‘ग्रीन प्लानर’ एप के विषय में बताया गया जिसके द्वारा विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाएं शांत कर सकते हैं.