फीचर्डमनोरंजन

सोमवार को एक बार फिर अर्जुन रामपाल से एनसीबी ने की पूछताछ

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को एक महीने में दूसरी बार बॉलीवुड के साथ ड्रग्स सांठगांठ मामले में मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

47 वर्षीय रामपाल को पिछले सप्ताह तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने एनसीबी को पत्र लिखकर 22 दिसंबर तक का समय मांगा था, जिसमें कुछ व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया था।

एक बार और एनसीबी के सामने पेश हो चुके हैं अर्जुन रामपाल

बताते चलें कि इससे पहले अर्जुन रामपाल एक बार और एनसीबी के सामने पेश हो चुके हैं। 13 नवंबर को उनसे लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके अलावा एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी भी की थी और वहां से कुछ (मेडिकल) टेबलेट्स के अलावा लगभग एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए थे।

पहली बार पूछताछ में अर्जुन रामपाल के बयानों से एनसीबी संतुष्ट नहीं हुआ, जिस कारण उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी प्रेमिका और लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स और उनके भाई एजिसियलोस डेमेट्रियड्स से भी पूछताछ की थी। उनकी प्रेमिका के भाई को एनसीबी ने अपने शिकंजे में भी लिया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। इससे पहले अर्जुन रामपाल ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को बताया था कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है।

एनसीबी ने फिल्मकार करण जौहर को भी समन भेजा था

मालूम हो कि हाल ही में एनसीबी ने फिल्मकार करण जौहर को भी समन भेजा था। बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद से अभी तक एनसीबी बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें करण जौहर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, सपना पब्बी, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला शामिल हैं।

यह भी पढ़े:- सपा पार्षद दल के नेता ने पहनी जूतों की माला, किया हंगामा – Dastak Times 

मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग्स के मामले में हाई-प्रोफाइल जांच शुरू की थी। ए-लिस्टर के तौर में दर्जा प्राप्त रामपाल ने ओम शांति ओम, रॉक ऑन, प्यार, इश्क और मोहब्बत, राजनीति, हाउसफुल और अन्य बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button