मनोरंजन

फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने भेजा नोटिस

मुंबई : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ मामले में फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को मंगलवार को नोटिस जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा था। उस समय उनके घर से ड्रग बरामद की गई थी। इस संबंध में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी लीव-इन पार्टनर गैब्रिएला से लगातार दो दिन पूछताछ की थी।

अर्जुन रामपाल ने उस समय एनसीबी के समक्ष मादक पदार्थ लेने की बात स्वीकार की थी और इस संबंध में डॉक्टर का पर्चा भी दिखाया था। इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि एनसीबी इसी मामले की गहन पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को फिर से दफ्तर में बुलाया है।

यह भी पढ़े:- साइबर टेरेरिस्टः सावधानी व सजगता है बचाव का उपाय : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा – Dastak Times 

जानकारी के अनुसार एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार किया था। इसी मामले में भारती सिंह से सोमवार को एनसीबी ने फिर से पूछताछ की है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button