NCL में टेस्टिंग के दौरान आग, 30 करोड़ के नुकसान का अंदेशा
मध्य प्रदेश सिंगरौली में नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) में आग लगने से करीब 30 करोड़ रुपयों का नुकसान होने का अंदेशा है. निर्माणाधीन सीएचपी में टेस्टिंग के दौरान आग लग गई, जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि एनसीएल की गोरबी ब्लॉक बी कोल परियोजना में लगी इस आग से भारी तबाही हुई है और नुकसान अनुमान से भी कही ज्यादा हो सकता है.
हालांकि, यह आग कैसे लगी और इसकी वजह से नुकसान कितना हुआ इस पर भी एनसीएल का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने आकर बात करने के लिए तैयार नहीं है.
एनसीएल परियोजना ने कोल हैंडलिंग प्लांट के निर्माण का ठेका एल एंड टी कंपनी को दिया है. ठेके की राशि करीब 200 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं.
यह काम फरवरी 2016 तक पूरा हो जाना था, लेकिन अब इस अग्निकांड की वजह से करोड़ों रुपयों का नुकसान होने के साथ प्लांट के समय पर पूरा होने पर भी सवालिया निशान लग गया है.
जानकारों की माने तो इस आग की वजह से एनसीएल के उत्पादन पर भी कमी आएगी. हालांकि, एनसीएल के अधिकारी इस बारे में कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे है.
एनसीएल के सहायक जनसंपर्क अधिकारी सिराज सिंह के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोपों को भी खारिज कर दिया.