उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

NCP नेता नवाब मलिक ने CM योगी को बताया जनरल डायर, बोले- ‘चुनाव में…’

लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. नवाब मलिक ने योगी आदित्यनाथ की तुलना जनरल डायर से की है. बातचीत में उन्होंने कहा, ”योगी जी जनरल डायर बनने की कोशिश न करें. एक बटन से सरकारें बदल जाती हैं.”

”जनरल डायर बनने की कोशिश न करें योगी”
नवाब मलिक ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेस्ट करना लोगों का अधिकार है. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने लगातार गोलियां चलाईं. योगी जी कह रहे हैं कि मरने के लिए आए थे. क्या संदेश देना चाहते हैं? अगर सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन हुआ तो गोली से उड़ा देंगे. हमें लगता है कि जनरल डायर बनने की कोशिश ना करें.”

”यूपी की जनता चुनाव में सबक सिखाएगी”
एनसीपी नेता ने कहा, ”यह लोकतंत्र है. और लोकतंत्र में एक बटन से सरकारें बदल जाती हैं. जल्द ही चुनाव होगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में डायर की तरह जो पुलिसिया राज लाया है. हमें लगता है जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.” नवाब मलिक ने यह टिप्पणी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएए को लेकर दिए गए उस बयान पर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई मरने के इरादे से आए तो उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता.

अमित शाह को भी बताया था जनरल डायर
आपको बता दें कि नवाब मलिक ने इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह की तुलना जनरल डायर से की थी. उन्होंने सीएए को लेकर कहा था, ”जिस तरह जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने लोगों पर गोली चलवाई थी, अमित शाह भी देश के लोगों पर ऐसे ही गोली चलवा रहे हैं. अमित शाह जनरल डायर से कम नहीं हैं।”

Related Articles

Back to top button