NCP ने शिवसेना से BJP गठबंधन तोड़ने को कहा और ढाई साल CM पद का प्रस्ताव भी माना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/11/Maharashtra-Shiv-Sena-NCP-Coalition-644x362.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी हालात पल-प्रतिपल बदल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शिवसेना के 50-50 फॉर्मूले पर सहमति जताई है. सूत्रों के मुताबिक इस व्यवस्था के तहत एनसीपी ने पहले ढाई साल मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने का प्रस्ताव रखा है. आखिरी के ढाई साल एनसीपी का मुख्यमंत्री होगा.
इसके अलावा गृह मंत्रालय, शहरी विकास, राजस्व, वित्त और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय को लेकर दोनों ही पार्टियों में बराबरी के बंटवारे का प्रस्ताव है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव के तहत एनसीपी ने एक शर्त भी सामने रखी. शर्त यह है कि शिवसेना को मोदी सरकार में दिए एक मंत्री पद से (अरविंद सावंत का) इस्तीफा देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के गठबंधन का साथ छोड़ना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के प्रस्ताव पर शिवसेना शुक्रवार दोपहर तक फैसला ले सकती है.
शरद पवार
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे. इसके बाद शरद पवार आज अहम प्रेस क्राफेंस करेंगे. इससे पहले शरद पवार दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलकर लौटे हैं. हो सकता है कि इस मुलाकात में एनसीपी और शिवसेना की सरकार का ताना-बाना बुना जाए.
बीजेपी और शिवसेना
इस बीच बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध लगातार जारी है. शिवसेना अपनी पूरानी मांगों पर कायम है. शिवसेना ने कहा कि कोई नया प्रस्ताव नहीं है. जो मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति बनी थी उसी पर बात की जाए. लेकिन अगर राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो जनादेश का अपमान होगा. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार सोशल मीडिया के जरिये भाजपा पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि जो कुछ भी नहीं करते वो भी कमाल करते हैं.
इस बीच आदित्य ठाकरे के करीबी युवा सेना कोर टीम के नेता राहुल कनाल ने ट्वीट कर कहा कि आदित्य ठाकरे जल्द ही शिवाजी पार्क में शपथ लेते नजर आएंगे. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर मंत्रियों के साथ बारिश के मुद्दे पर बैठक करेंगे. शिवसेना कोटे के मंत्री उसमें शामिल होंगे या नहीं, ये देखने लायक बात होगी.