National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा- करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही के धंधे में मारी गई थी रेड

मुंबई: ड्रग्स केस को लेकर छिड़ा राजनीतिक विवाद मंगलवार को एक कदम और आगे बढ़ गया। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर एक बार फिर से हमला बोला है और समीर वानखेड़े पर उगाही का धंधा चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण में ड्रग्स का धंधा और उगाही का खेल चल रहा है। इसके अलावा समीर वानखेड़े पर एक बार फिर से सीधा हमला बोलते हुए नवाब मलिक ने कहा कि वह शख्स करोड़ों रुपये के तो कपड़े ही पहन लेता है। नवाब मलिक ने कहा, ‘समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये तक की क्यों होती है। किसी भी अधिकारी की शर्ट 500 या 1000 रुपये से ज्यादा की नहीं होती है। यहां तक कि घड़ी भी 50 लाख रुपये तक की होती है।’

नवाब मलिक ने कहा कि करोड़ों रुपये के तो वे कपड़े और घड़ियां ही पहन लेते हैं। वह तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गए हैं। 2 लाख रुपये के तो जूते पहनते हैं और 1 लाख रुपये की पैंट होती है। हर रोज समीर वानखेड़े नए कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ही आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पार्टी उनकी ओर से ही प्रायोजित थी और लोगों को फंसाकर उगाही की तैयारी की गई थी। नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पार्टी की प्लानिंग 15 दिनों से चल रही थी। इसके तहत 8 करोड़ रुपये की रकम वानखेड़े के पास जानी थी। यही नहीं एनसीपी नेता ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह खुद ही गायब है। बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। नवाब मलिक ने कहा कि ड्रग्स केस को लेकर सैम डिसूजा का कहना है कि डील हुई थी। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी है, जो ड्रग्स का धंधा करती है। इसके जरिए करोड़ों रुपये की उगाही की जाती है।

नवाब मलिक ने एक बार फिर से भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स पेडलर्स से संबंध के आरोप लगाए। मलिक ने कहा कि ड्रग पेडलर जयदीप राणा ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के गाने की फाइनेंसिंग की थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि होटल में 15-15 करोड़ रुपये की पार्टियां होती थीं। आखिर इसका आयोजक कौन था। यदि मैं उसकी फुटेज दिखा देता तो कोई मुंह दिखाने लायक नहीं बचता। आपके रहते हुए तो पार्टियां होती थीं, लेकिन आपकी सरकार जाने के बाद बंद हो गई थीं।

नवाब मलिक ने अपने दामाद के बचाव में आरोप लगाए जाने की बातों को भी खारिज किया। एनसीपी लीडर ने कहा कि यह कहना कि वानखेड़े पर दबाव इसलिए बना रहा हूं कि दामाद का केस हल्का हो जाए। मैंने साढ़े 8 महीने तक इस मामले में कुछ नहीं कहा। लेकिन कोर्ट ने 13 अक्टूबर को उसे जमानत दी। अदालत के फैसले से साफ है कि उसे फंसाया गया।

कोई अंगुली उठाकर यह नहीं कह सकता है कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से कोई रिश्ता रहा है। आप पिछले 5 साल तक सीएम रहे और गृह मंत्री थे। आप भूल गए हैं कि आपकी सरकार का एक साल जब पूरा हुआ तो हमने कहा था कि नकली देवेंद्र कौन घूम रहा है। मेरी 62 साल की जिंदगी मुंबई में ही बीती है। यदि मेरे संबंध अंडरवर्ल्ड से थे तो फिर आपने कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया।

Related Articles

Back to top button