राज्यराष्ट्रीय

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, ‘शरद पवार नहीं बनेंगे विपक्ष का चेहरा, न होंगे PM पद के उम्मीदवार’

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन (NCP National Convention) आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर बड़ा बयां दिया है। उन्होंने कहा कि, वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न थे, न हैं और न कभी होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष का चेहरा शरद पवार बिल्कुल नहीं हैं।

एक बार फिर बने पार्टी के अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली में चल रही एनसीपी की कार्यसमिति की बैठक में शरद पवार (Sharad Pawar) को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, देश के हालात देखते हुए एनसीपी को बड़ी भूमिका निभानी है और उसमें शरद पवार की बड़ी भूमिका रहने वाली है। विश्वास है कि वह एक ऐसे व्यक्ति है, जिनकी मदद से हम लोग सशक्त भूमिका निभाकर सभी को एकसाथ लाने का काम कर सकते हैं।

सभी दलों को ला सकते एक साथ
प्रफुल पटेल ने आगे कहा कि, केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला और कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं। इसके पीछे पवार का विजन है। वो सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं। वहीं, पटेल की इस बात का केरल के NCP अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब सभी ने अपने गौरव खो दिया है।

गौरतलब है कि, अपने मुंबई दौरे गए केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। जबकि दिल्ली दौरे पर आएबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पवार से मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button