PM मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक शुरू, 38 राजनीतिक दल शामिल
नई दिल्ली : भाजपा की अध्यक्षता में दिल्ली के अशोक होटल में2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की बैठक दिल्ली में शुरू हुई और पीएम मोदी को माला पहनाई गई।
बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास),महाराष्ट्र से शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), प्रहार जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष एवं जन सुराज्य शक्ति पार्टी, हरियाणा से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एवं हरियाणा लोकहित पार्टी, झारखंड से ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड), पश्चिम बंगाल से गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट,नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी), नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), असम गण परिषद, यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ( यूपीपीएल), बोडो पीपल्स पार्टी, आईपीएफटी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कुकी पीपुल्स अलायन्स, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, शामिल हुई ।