राज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को NDA की ख़ास बैठक, मानसून सत्र पर भी हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, कल यानी रविवार,10 जुलाई को, राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर NDA की मीटिंग होगी। बता दें कि, चुनाव से पहले यह मीटिंग अब काफी अहम मानी जा रही है।

दरअसल इस ख़ास मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव आगामी 18 जुलाई को होना है और इसी दिन संसद का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि NDA की मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति चुनाव और मानसून सत्र में पार्टी की जरुरी स्ट्रैटेजी को रेखांकित करने पर कल जरुरी चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।

वहीं आज शिंदे और फडणवीस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने बीते शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह के साथ चर्चा BJP एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द ही केंद्रित रही है।

Related Articles

Back to top button