टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
NDTV ने बैन के खिलाफ उठाया सबसे बड़ा कदम
नई दिल्ली: NDTV को BAN करने को लेकर मोदी सरकार की चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है। कोई इसे आपातकाल बता रहा है तो हिटलरशाही।
बैन के खिलाफ रविश कुमार के प्राइम टाइम के बाद तो NDTV को जमकर समर्थन मिल रहा है क्योंकि बागों में बहार है।
अब NDTV ने बैन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। खबरों के मुताबिक NDTV बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा जहां उसे न्याय मिलने की उम्मीद है।
NDTV ने बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज में एक स्टेटमेंट फाइल किया है जिसमें उसने बताया है कि एक दिन के बैन के खिलाफ चैनल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
चैनल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मोदी सरकार ने जिस तरह से चैनल पर बैन लगाया है वो गलत है। चैनल पर बैन लगाने का सरकार के पास कोई ठोस कारण नहीं है। क्योंकि जिस रिपोर्टिंग को लेकर बैन लगाया गया है उसी तरह की रिपोर्टिंग सभी चैनलों ने की है।